अभी तक इंटरनेट की दुनिया में गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन काफ़ी प्रचलित हैं।
लेकिन अमेरिका के डॉ. स्टीफन वोल्फ्राम ने एक नया सॉफ्टवेयर ‘वोल्फ्राम अल्फा’ लॉन्च कर इससे कुछ आगे कर दिखाया है।
इस सॉफ्टवेयर को पिछले सप्ताह यूएस की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदशिर्त किया गया।
यह सॉफ्टवेयर विश्व स्तर पर इन्फॉर्मेंशन का स्टोर है।
यह सॉफ्टवेयर साधारण भाषा में प्रॉब्लम को समझेगा और उसका सॉल्यूशन देगा।
इस सॉफ्टवेयर को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पूछने पर आपको एक्स्ट्रा इन्फॉर्मेंशन जैसे उसकी भौतिक स्थिति, ग्राफ, चार्ट, लोकेशन के बारे में भी पता चलेगा।
सर्च इंजन में अलग-अलग देशों के मौसम, ऊंचाई की लम्बाई से तुलना की जा सकती है।
सर्च इंजन में सर्च, न्यूज, नेरेशन आदि के कन्टैम्परी कलैक्शन से क्रॉस चेकिंग के साथ अपनी प्रोब्लम का सॉल्यूशन किया जा सकता है।
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment