केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री ए राजा ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय मिलते ही सबसे पहली घोषणा यह की है कि जल्द ही मोबाइल फोन धारक 10 पैसे में लोकल कॉल और 25 पैसे प्रति मिनट में एसटीडी कॉल कर सकेंगे।
यह ऐलान ए राजा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में किया।
उन्होंने कहा कि सबसे पहला मकसद आम जनता को राहत पहुंचाना है।
यह दरें एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल पर ए राजा की इस घोषणा के बाद ही लागू होंगी।
अगर बीएसएनएल की दरें इतनी कम हुईं तो यह बात पक्की है कि निजी टेलीकॉम कंपनियों को बाजार में रहने के लिए कॉल दरें घटानी हीं पड़ेंगी।
भले ही निजी कंपनियों को मार्केट में रहने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ें।
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment