ब्रिटेन की मोबाइल फोन रिसाइकल करने वाली कम्पनी के अध्ययन के अनुसार पता चला है, कि महिलाएँ अपने जीवन के करीब करीब 5 साल मात्र फोन पर बातें करने ही बीता देती हैं|
अनुपात की दृष्टि से देखें तो पूरे जीवन में एक महिला लगभग 2,88,000 कॉल करती है, या प्राप्त करती है|
इस नज़रिए से पूरा कॉल टाइम हुआ करीब 42000 घंटे यानी कि लगभग 4.75 वर्ष, इस मुक़ाबले पुरूष अपने जीवन के 28000 घंटें यानी कि 3.25 वर्ष फोन पर बीताते हैं|
ब्रिटेन के एक अखबार में छपी खबर के अनुसार लंदन में रहने वाली महिलाएँ सबसे अधिक बातुनी है, क्योंकि वे एक सप्ताह में करीब 14 घंटे 16 मिनट फोन पर बीताती हैं|
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment