देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि अप्रैल में उसने 71748 कारें बेचीं|
जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिकी 62336 कारों से 15 फीसदी ज्यादा है।
अप्रैल में कंपनी ने कुल 71748 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में बिकी मारुति कारों की तादाद 62336 यूनिट रही थी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह लगातार चौथा महीना है, जब कंपनी की बिक्री 70000 यूनिट से ज्यादा रही है।
पिछले वर्ष अप्रैल के 4,458 की तुलना में इस वर्ष अप्रैल में 2,345 कारें बिकीं।
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment