मल्लिका शेरावत जो हमेशा ग्लेमर्स रोल करती आई हैं, वे अब सचमुच में कुछ "हटके" करने वाली है|
अपनी अगली फिल्म हिस्स में एक डरावने अंदाज में दिखाई देने वाली है|
इस फिल्म में मल्लिका नागिन के पात्र में दिखाई देंगी|
हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर जारी किए गए है|
पोस्टरों से तो यही लगता है, कि मल्लिका के चाहक दर्शकों को मल्लिका का डरावना चेहरा देखने को मिलेगा|
मल्लिका के हिस्स फिल्म के डरावने पोस्टरों :
हिस्स फिल्म में मल्लिका का नया डरावना चेहरा


0 comments
Post a Comment