सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में बिजली की कम खपत करने वाले लेड प्राद्योगिकी आधारित टेलीविजन सेट लांच किए हैं।
जिनकी कीमत 1.25 लाख से 3.5 लाख रूपए के बीच होगी।
लेड टीवी में बिजली की खपत कम होती है और इसमें पारे का उपयोग नहीं होता है और यह पर्यावरण अनुकूल उत्पादों से तैयार होता है। यह नई प्रौद्योगिकी पर आधारित होता है जिसमें लेड ( लाईट एमिटिंग डायोड्स ) का उपयोग होता है जबकि एलसीडी टीवी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलाजी का उपयोग होता है।
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment