बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा करीना कपूर ने हाल ही में बिना आराम किए 36 घंटे तक शूटिंग कर सबको अचरज में डाल दिया।
आमतौर पर लोग फिल्मी कलाकारों के रोचक जीवन और प्रसिद्धि के प्रति आकर्षित होते हैं लेकिन इसके पीछे छिपी कड़ी मेहनत को वे नहीं देख पाते लेकिन करीना ने अपने काम से जता दिया कि इन सबके पीछे कितना परिश्रम होता है।
करीना इन दिनों ‘कंबख्त इश्क’, ‘3 इडियट्स’, ‘एजेंट विनोद’ और मिस्टर एंड मिसेज खन्ना जैसी कई फिल्मों में काम कर रही हैं और संयोग कुछ ऐसा बना कि वह लगातार 36 घंटे तक एक सेट से दूसरे पर भागती रहीं।
करीना ने बिना सोए और बिना थकान की शिकायत किए लगातार काम किया।
Network Site : BizTech95 | Guruji Gyaan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment